दर्शकों पर चढ़ा Saiyaara ‘फीवर’, किसी ने पीटी छाती तो कोई चीखा-चिल्लाया; अब थिएटर में बेहोश हुई लड़की का VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सैयारा’ देखने के बाद थिएटर से कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें दर्शकों का क्रेज देखने को मिल रहा है। अब थिएटर में लड़की के बेहोश होने का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

Saiyaara: मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने आते ही लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया। स्टार्स की दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए। फिल्म का बज इस कदर देखने को मिला कि कुछ लोग थिएटर्स में आईवी ड्रिप तक लगाकर देखने पहुंचे। वहीं एक ऐसा भी नजारा सामने आया जिसमें फिल्म देखने के बाद लोग ट्रॉमा में चले गए।

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ रिलीज होते ही धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के चार दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का क्रेज किस कदर है ये इसकी कमाई से ही साफ नजर आ रहा है। एक्शन और मासी फिल्मों की भरमार के बीच आई इस म्यूजिकल रोमांटिक मूवी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।

‘सैयारा’ देख थिएटर में लड़की बेहोश

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ‘सैयारा’ देखने के बाद जमीन पर बेसुध नजर आईं। थिएटर में मौजूद लोगों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।  वीडियो में कुछ लोग एंबुलेंस तक बुलाने की बात करते सुनाई दिए। वीडियो के कैप्शन में ऐसी फिल्मों से बचकर रहने की सलाह दी गई है। कहा है कि इस तरह की फिल्में मानिसक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

चीखते-चिल्लाते, छाती पीटते युवक का वीडियो

हाल ही में एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स थिएटर के अंदर ‘सैयारा’ देखने के बाद चीखते-चिल्लाते और छाती पीटते नजर आया था। इसके बाद जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा। ये वीडियो किस थिएटर से है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

कॉन्सर्ट में तब्दील हुआ मूवी हॉल

इसके अलावा कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए थे जहां थिएटर्स किसी कॉन्सर्ट में तब्दील हो गया। लोग सैयारा के टाइटल ट्रैक पर झूमते नजर आए। वीडियो मेरठ के एक थिएटर का बताया गया जहां पब्लिक गानों को एन्जॉय करते दिखाई दी।

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन- 21.5 करोड़ 
दूसरा दिन- 26 करोड़ 
तीसरा दिन- 35.75 करोड़
चौथे दिन- 24 करोड़ 
पांचवें दिन- 25 करोड़ 
छठा दिन- 0.68 करोड़ (प्रारंभिक अनुमान)
अभी तक कुल कमाई: 132.93 करोड़

सोशल मीडिया पर छाए ‘सैयारा’ के क्लिप्स

मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी धूम मचाई है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपको भी इंस्टाग्राम रील देखते हुए हर 2-3 वीडियो के बाद ‘सैयारा’ मूवी से जुड़ा कुछ ना कुछ जरूर दिख जाएगा। खैर, कई दर्शक वाकई ‘सैयारा’ देखने के बाद इमोशनल हो रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर मजेदार रील बना रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top