अनाज का उठान और सबको राशन समय पर मिले – राजेश नागरखाद्य पूर्ति अधिकारियों के साथ मीटिंग में मंत्री राजेश नागर ने दिए निर्देश

फरीदाबाद।
खाद्य पूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आज विभाग से संबद्ध अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रबी की फसल की खरीद के लिए तैयार हो जाएं और समय पर फसल के उठान को तय कर लें। इसके साथ ही राशन आपूर्ति में भी जनता को परेशानी न आने देने के निर्देश दिए।
मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि वह गोदाम में गेहूं के वजन में आने वाली शिकायतों को तुरंत प्रभाव से दूर करें। इसके साथ-साथ यह भी तय करें कि गेहूं और बाजरा पूरी तरह से सूखा ही राशन डिपो तक पहुंचे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह ऐसी व्यवस्था बनाएं कि राशन मिलने के बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज या ओटीपी आए जैसे कि एलपीजी और बैंक के ट्रांजैक्शन में आया करते हैं।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि किसी राशन डिपो की सप्लाई रोकनी पड़े तो उसके नजदीकी डिपो को उसकी सप्लाई दी जाए ना कि बहुत दूर। इसके अलावा उन्होंने किसी भी डिपो को दो से ज्यादा सप्लाई न देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिन डिपो को मंजूरी दी जानी है, उन पर निर्णय करें और किस स्तर पर उनकी फाइल रुकी है, उसको देखें।

मंत्री राजेश नागर ने भारतीय खाद्य निगम को समय पर राशन के उठान के रिलीज ऑर्डर जारी करने की व्यवस्था बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि गेहूं का उठान समय पर हो, इसके बारे में व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा चीनी, सरसों या सूरजमुखी के तेल के आवंटन की व्यवस्था भी समय पर की जाए। उन्होंने कहा कि यह सभी निर्णय सख्ती से अमल में लाए जाएं जिससे कि जनता को इसका समय पर लाभ मिल सके।
इस मीटिंग में खाद्य पूर्ति विभाग के निदेशक राजेश जोगपाल, हैफेड के एमडी मुकुल कुमार, कंफेड निदेशक, खाद्य पूर्ति विभाग और हरियाणा एग्रो के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top