आगरा:
ताजमहल में आज एक खास मेहमान का आगमन होने जा रहा है — अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्ड डेविड वेंस (जेडी वेंस) अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ आज सुबह आगरा पहुंच रहे हैं। उनके आगमन और सुरक्षा को देखते हुए आगरा ज़िले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 23, 2025 12:33 pm
Rajasthan, India)
सुबह 9:15 पर पहुंचेंगे वेंस परिवार
जेडी वेंस का विशेष विमान Air Force Two आज सुबह 9:15 बजे जयपुर से उड़ान भरने के बाद आगरा के एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेगा। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। यह दौरा न केवल कूटनीतिक दृष्टि से अहम है, बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों में सांस्कृतिक जुड़ाव को भी दर्शाता है।
रूट डायवर्जन और सुरक्षा के चलते स्कूल बंद
उनकी यात्रा के दौरान शहर का मुख्य मार्ग — अर्जुन नगर गेट से शिल्पग्राम तक — पूरी तरह से बंद रहेगा। इस वजह से आगरा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, चाहे वो CBSE, ICSE या यूपी बोर्ड के हों, को आज बंद रखने के आदेश ज़िलाधिकारी ने जारी किए हैं।
हालांकि स्कूल स्टाफ और शिक्षक स्कूल आकर ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को पढ़ा सकते हैं। वहीं, आगरा के ग्रामीण इलाकों में स्कूल सामान्य रूप से खुले रहेंगे, क्योंकि वहां यह सुरक्षा व्यवस्था लागू नहीं होगी।
ताजमहल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
वेंस के स्वागत के लिए 70 कलाकारों की टीम तैयार की गई है जो ताजमहल परिसर में मयूर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सोमवार को ही ‘द बीस्ट’ समेत 18 अमेरिकी गाड़ियाँ आगरा पहुंच चुकी हैं।
ताज का दीदार और वापसी
ताजमहल की ऐतिहासिक खूबसूरती को करीब से देखने के बाद, जेडी वेंस दोपहर 12:30 बजे वापस रवाना हो जाएंगे। उनका यह दौरा बेहद सीमित समय का है लेकिन सुरक्षा और प्रोटोकॉल की दृष्टि से शहर भर में भारी सतर्कता बरती जा रही है।