इससे घटिया और क्या ही होगा! हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं में 18 स्कूलों का एक भी बच्चा नहीं हो सका पास

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था, इसके बाद बोर्ड ने खराब और अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की लिस्ट बनाई तो पता चला कि कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां एक भी बच्चा पास नहीं हो सका।

Upload By Tanya Pandey

हाल ही में हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी किए, जिसमें कक्षा 12वीं का कुल पास पर्सेंटाइल 85.66 प्रतिशत रहा। इसके बाद बोर्ड ने अच्छा प्रदर्शन और बुरा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की एक लिस्ट बनाई, जिसमें 100 स्कूल ऐसे सामने आए जिन्होंने इस साल रिजल्ट में खराब प्रदर्शन किया यानी इन स्कूलों के कम बच्चे पास हुए। इसी खराब प्रदर्शन करने वाली लिस्ट में 18 स्कूल ऐसे सामने आए, जिनका पास पर्सेंटाइल 0 (जीरो) प्रतिशत दर्ज हुआ।

100 खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की बनी लिस्ट

यह रिपोर्ट की सामने आने के बाद इन पर आवश्यक कार्रवाई के लिए लिस्ट शिक्षा निदेशालय को सौंप दी गई है। एचबीएसई के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस साल कक्षा 12वीं का पास पर्सेंटाइल 85.66 फीसदी रहा, लेकिन जिलावार एनालिसिस करने पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। 100 स्कूलों की लिस्ट में कई स्कूल तो ऐसे थे जो 35 फीसदी भी पास पर्सेंटाइल का आंकड़ा पार नहीं कर सके और 18 स्कूलों को इस परीक्षा में कोई सफलता हाथ नहीं लगी यानी यहां कोई बच्चा पास नहीं हुआ।

एक स्कूल में महज 13 छात्र

डॉ. पवन कुमार ने आगे कहा,”एक स्कूल में कुल 13 छात्र थे, जिनमें से एक भी छात्र पास नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अधिकांश जीरो पास पर्सेंटाइल वाले स्कूलों में अभ्यर्थियों की संख्या 1-2 के बीच थी और उनके रिजल्ट वाकई निराशाजनक थे। बोर्ड ने निदेशालय से इन खराब प्रदर्शन करने वाले संस्थानों के टीचरों के खिलाफ संभावित कार्रवाई सहित उचित कदम उठाने को कहा है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट की एक कॉपी शिक्षा मंत्रालय को भी भेजी गई है।

अब बच्चों से की जाएगी बात

एचबीएसई के चेयरमैने ने सुझाव देते हुए कहा है कि इन खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के टीचरों को अनिवार्य रूप से ओरिएंटेशन और ट्रेनिंग सेशन से गुजरना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से भी इस मामले को लेकर मिलने को कहा जिससे सटीक कारणों का पता चल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top