
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मारपीट में शामिल कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ लोग इन मामलों में समझौता कराने का प्रयास करते नजर आए।
झगड़ा नबंर एक
लोदीपुर निवासी सोनू रोड़ी बदरपुर खरीदने हिरनपुरा गांव गया था। वहां शराब के ठेके के सामने हिरनपुरा निवासी मोहित ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली-गलौज का विरोध करने पर सोनू के सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया। इससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक को लहूलुहान देख वहां से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस मामले में सोनू के रिश्तेदार अजय ने मोहित के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
झगड़ा नंबर दो
नयाबांस में फसल को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार एक युवक फसल को नुकसान पहुंचा रहा था, तभी खेत मालिक ने उसे डांट दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। दोनों पक्षों ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झगड़ा नंबर तीन
कोतवाली क्षेत्र के मानकचौक गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।