उर्वशी रौतेला का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में उर्वशी सोशल मीडिया सेंसेशन और स्टारकिड्स के फेवरेट ओरी के साथ डांस करती नजर आई थीं। इस दौरान ओरी ने उन्हें धक्का दिया था, जिस पर अब ओरी ने खुलकर बात की है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 16, 2025 11:41 pm
Rajasthan, India)
ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी भले एक्टर नहीं हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया के सितारों से उनकी अच्छी-खासी दोस्ती है। जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक के साथ ओरी पार्टी करते हैं। पिछले दिनों ओरी ने बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला की के साथ एक पार्टी अटैंड की थी, दोनों ने साथ में एक्ट्रेस से चर्चित सॉन्ग ‘दबीडी-दबीडी’ पर जमकर डांस किया। इसका एक वीडियो खूब चर्चा में रहा था। इस वीडियो में ओरी, उर्वशी रौतेला को धक्का मारते नजर आए थे। अपनी इस हरकत पर ओरी ने अब तक तो चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस पूरे वाकये पर खुलकर बात की है।
वह अपने साथ अपनी स्पॉटलाइट लेकर आई थी- ओरी
‘द सुवीर सरन शो’ में ओरी ने उर्वशी रौतेला संग अपने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और कहा- ‘मैं एक पार्टी में गया था, उर्वशी रौतेला भी उस पार्टी में आई थीं। वह जब क्लब में एंट्री कर रही थीं तो मैं उनकी तरफ देख रहा था। मेरे मन में चल रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है। सारी स्पॉटलाइट बस उन्हीं पर थी। ये क्लब की स्पॉटलाइट नहीं थी, वह खुद की स्पॉटलाइट लेकर आई थीं। ये कोई छोटा आईफोन या टॉर्च नहीं थी, बल्कि बड़ी लाइट थी। उनके साथ एक आदमी था, जो बड़ी सी लाइट पकड़े हुए था। मेरे पास इसका वीडियो भी है।’
उर्वशी की किस बात से परेशान हुए ओरी?
ओरी के अनुसार, एक्ट्रेस को ऐसा करते देख वह खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वह कहते हैं- ‘ये उनकी पावर थी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं। आप डोनाल्ड ट्रंप भी हो सकते हैं। आप उर्वशी की एंट्री को रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन निकालेंगे। मैं सोच रहा था कि उन्हें पता है कि वो क्या कर रही हैं.. तभी मुझे कुछ ऐसा करना पड़ा। मेरी लाइट अंदर से जलती है। ये कॉम्प्लीमेंट है, मैं नोट्स ले रहा था। मैंने ग्रुप की तरफ देखा और पूछा- ‘तुम में से मेरे लिए कौन लाइट लेकर आया है?’ इस लेडी को देखो।’
जानबूझकर दिया था धक्का
ओरी आगे कहते हैं- ‘हम लोग डीजे बूथ पर डांस कर रहे थे और हर कोई बस उर्वशी को ही रिकॉर्ड कर रहा था। ये सब देखकर मैंने उर्वशी को धक्का दे दिया। क्योंकि, वो मेरी भी सारी लाइमलाइट खा रही थीं। मैंने उनसे बदला लिया। उसने तो एक दफा मुझे अंधा करने की कोशिश की थी। मैंने खुद वो वीडियो पोस्ट किया था, मैंने कहा कि उर्वशी तुम बहुत ज्यादा लाइमलाइट खा रही हो और ये गलत बात है। मैं इस बात से परेशान हो गया था।’