Upload by Tanya Pandey

नई दिल्ली: भारत-पाक तनाव अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हो पाया था और कांग्रेस ने एक बड़ा ब्लंडर कर दिया है। दरअसल कर्नाटक कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट में उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के नक्शे के साथ जोड़ दिया। मैप में हुई ये गलती जैसे ही सामने आई, वैसे ही हड़कंप मच गया।
गलती का एहसास होने पर आनन-फानन में कांग्रेस ने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। दरअसल इस पोस्ट का उद्देश्य पाकिस्तान को दिए गए IMF के लोन की आलोचना करना था, लेकिन पाकिस्तान का गलत नक्शा लगाने से पार्टी की आलोचना शुरू हो गई है।
पोस्ट को अपलोड करने वाले लोग भी हटाए गए
KPCC प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कथित तौर पर पार्टी की सोशल मीडिया टीम की खिंचाई भी की है। बाद में ये जानकारी सामने आई कि सोशल मीडिया टीम में कुछ लोगों की लापरवाही और नासमझी की वजह से ये गलती हुई। कांग्रेस ने इस पोस्ट को तुरन्त हटा दिया है और साथ ही उन लोगों को भी हटा देने का निर्देश दिया है, जिन्होंने इस पोस्ट को अपलोड किया।
गौरतलब है कि भारत-पाक के बीच बीते कई दिनों से टेंशन चल रहा है। ये टेंशन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुई थी। ऐसे नाजुक समय में जब पहलगाम आतंकी हमले की वजह से कश्मीर पूरी दुनिया में चर्चा में है, तब कश्मीर को पाकिस्तान के नक्शे से जोड़ने की गलती करना कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स में भी इस गलती को लेकर नाराजगी दिखाई दी रही है और लोग कर्नाटक कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं।
हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये मानवीय भूल हो सकती है और कर्नाटक कांग्रेस ने खुद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है, इसलिए मामले को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए।