कलयुगी भाई ने कर डाली बहन की हत्या, जुए की लत के चलते वारदात को दिया अंजाम

अमृतसर। थाना मोहकमपुरा के अधीन पड़ते राजेश नगर की गली नंबर 13 में रहने वाली निशा भारती (21) की मंगलवार की देर रात चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। परिवार ने आरोप लगाया कि चचेरे भाई ने संजीव उर्फ संजू ने ऑनलाइन जुए के लिए पैसे नहीं मिलने पर उक्त वारदात को अंजाम दिया है।

संजू ऑनलाइन जुआ खेलने का आदी है और वह निशा के कमरे में चोरी करने की नीयत से ही घुसा था जब निशा ने उसे चोरी करते देख लिया तो उसने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। उधर, बुधवार की सुबह जब पुलिस को घटना का पता लगा तो संदेह के आधार पर संजू को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के सामने स्वीकार किया अपराध

एडीसीपी जसरूप कौर बाठ ने बताया कि आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एडीसीपी ने बताया कि घटना के दौरान अलमारी से पैसे चोरी करते हुए निशा ने संजीव को रंगे हाथों पकड़ लिया था। अपराध छिपाने के लिए आरोपित ने बहन की हत्या कर दी।

बीसीए की पढ़ाई कर रही थी निशा

उधर, मृतका की मां बबिता देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी निशा पास ही एक संस्थान से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। एक ही मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनका जेठ और पहली मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ रहती हैं। जेठ का बेटा संजीव उर्फ संजू भी वहीं बीसीए कर रहा है। दोनों एक ही जगह पर बैठकर अकसर पढ़ाई करते थे। लेकिन परिवार में किसी को पता नहीं था कि संजीव ऑनलाइन जुआ खेलता है।रोजाना की तरह उनके पति मंगलवार की रात 7 बजे बटाला रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए चले गए थे। उनके जाने के बाद निशा और वह दोनों घर में अकेले थे। रात 10 बजे संजीव बेटी के साथ पढ़ाई करने के लिए उनके पास आ गया और लाइट नहीं होने के कारण वह लौट भी गया। रात डेढ़ बजे जब वह नींद से जागी तो बेटी के पास जाकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top