कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का बड़ा बयान— बोले, ‘उमर अब्दुल्ला आतंकियों से मिले, राहुल-वाड्रा सोच समझकर करें टिप्पणी’।

राघौगढ़, गुना (मध्यप्रदेश): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी की नीतियों और गठबंधन सहयोगियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार रात राघौगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कैंडल मार्च के बाद आयोजित सभा में लक्ष्मण सिंह ने तीखा बयान देते हुए कहा कि “नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की आतंकियों से मिलीभगत हो सकती है।”

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 26, 2025 01:18 pm
Rajasthan, India)

लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा,

“अगर पार्टी को मेरे बयानों से दिक्कत है, तो मुझे निकाल सकती है। लेकिन मैं देशहित के खिलाफ कोई समझौता नहीं करूंगा।”

राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को भी दी नसीहत

लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी और उनके जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील समय में गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों से पार्टी की छवि और देश की सुरक्षा को नुकसान होता है। उन्होंने कहा,

“रॉबर्ट वाड्रा कह रहे हैं कि मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने नहीं दी जाती, इसलिए हमले होते हैं — ये तर्क निंदनीय और खतरनाक हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखने का एलान

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वे जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व को जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन वापस लेने की सिफारिश करेंगे।

“मेरे लिए देश पहले है”

सभा के अंत में उन्होंने भावुक होकर कहा:

“मेरे लिए पार्टी नहीं, देश पहले है। मैं ये बात कैमरे पर कह रहा हूं — कांग्रेस को अब आत्ममंथन की ज़रूरत है। अगर समय रहते नहीं जागे, तो जनता जवाब देगी।”

इस बयान के बाद कांग्रेस के भीतर एक बार फिर नेतृत्व और गठबंधन पर मंथन की स्थिति बन सकती है। पहलगाम हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है और अब इस तरह के बयान कांग्रेस के लिए नई चुनौती बन सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top