
(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 25, 2025 06:17 pm
Rajasthan, India)
छवि मित्तल ने ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ अपनी जंग को साझा किया, सर्जरी के तीन साल बाद किया अहम खुलासा
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपनी ब्रेस्ट कैंसर यात्रा के बारे में अपनी फैंस को बताया, जो प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है। 2022 में जब उन्हें इस खतरनाक बीमारी का पता चला, तो उन्होंने न केवल अपने दर्द से लड़ाई जारी रखी, बल्कि अपने इस संघर्ष को सबके सामने रखा। 25 अप्रैल 2022 को उन्होंने कैंसर से मुक्ति पाने के लिए सर्जरी करवाई, और अब जब तीन साल पूरा हो गए हैं, तो छवि ने अपनी कष्टपूर्ण यात्रा को याद करते हुए यह बताया कि उन्होंने इस दौरान अकेले कैसे साहस से काम लिया।
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए छवि ने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान उनका सफर अकेलेपन से भरा हुआ था, लेकिन इसने उन्हें और भी ज्यादा आत्मनिर्भर और मजबूत बना दिया। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी फिजियोथेरेपी अकेले की, टांके खुद निकलवाए और हर पल दर्द में खोकर भी खुद को कभी कमजोर नहीं होने दिया।”
छवि मित्तल ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा, “मेरे लिए यह आसान नहीं था, लेकिन आज मैं खुद पर गर्व करती हूं क्योंकि मैंने हर मुश्किल से लड़कर जीत हासिल की।” उनके इस साहसिक सफर को देखकर लाखों लोग प्रेरित हो रहे हैं।
टीवी शोज की बात करें तो छवि मित्तल को ‘तुम्हारी दिशा’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ और ‘कृष्णदासी’ जैसे चर्चित शोज में उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है।