गुजरात में फाइटर प्लेन क्रैश: जामनगर में वायुसेना का जैगुआर दुर्घटनाग्रस्त
गुजरात के जामनगर में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जहां भारतीय वायुसेना का एक जैगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह घटना 2 अप्रैल 2025 को रात करीब 10 बजे हुई, जब विमान नियमित उड़ान अभ्यास पर था। दुर्घटना के तुरंत बाद आसमान में घने धुएं का गुबार फैल गया, जिसे दूर-दूर तक देखा गया। रक्षा सूत्रों ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

हादसे का भयावह मंजर
जामनगर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने वाला यह जैगुआर विमान प्रशिक्षण मिशन पर था। अचानक क्रैश होने से विमान का मलबा आसपास के इलाके में बिखर गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग घबरा गए। कई किलोमीटर तक धुएं का गुबार देखा गया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वायुसेना के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या किसी अन्य कारण से।
पायलट की सुरक्षा को लेकर संशय
दुर्घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल पायलट की सुरक्षा को लेकर बना हुआ है। रक्षा सूत्रों ने अब तक पायलट की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, कुछ चश्मदीदों ने दावा किया कि उन्होंने हादसे से पहले आसमान में पैराशूट जैसी कोई चीज देखी, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट ने खुद को सुरक्षित निकालने की कोशिश की होगी। हालांकि, इस बात की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। वायुसेना ने घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।
SP ने दी जानकारी
जामनगर के एसपी प्रेम सुख डेलू ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वायुसेना के ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। इनमें से एक पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जबकि दूसरे पायलट को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।