गुड टच बैड टच प्रशिक्षण एवं जागरूकता को लेकर गुरुग्राम ज़िला संयोजक एवं मौलिक शिक्षा अधिकारी मनोज लाकड़ा ने कार्यक्रम आयोजित किया:

गुरुग्राम, हरियाणा आज सांस्कृतिक गौरव संस्थान की मासिक बैठक प्रदेश प्रधान सुभाष चंद्र सिंगला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पटेल नगर में आयोजित हुई, जिसमें ज़िला मौलिक शिक्षा विभाग गुरुग्राम के सहयोग से गुड टच बैड टच प्रकल्प की विस्तृत योजना पर चर्चा एवं लगभग 1,00,000 छात्रों के बीच सुलेख प्रतियोगिता के लिए सहभागिता की रणनीति की योजना को लेकर महत्वपूर्ण विमर्श रहा । बैठक में संस्थान के सभी प्रदेश एवं जिला दायित्वों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


गुड टच बैड टच प्रशिक्षण एवं जागरूकता के कार्यक्रम को लेकर गुरुग्राम ज़िला संयोजक एवं मौलिक शिक्षा अधिकारी मनोज लाकड़ा ने कहा कि शिक्षा विभाग आपको सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है और जिले के सभी स्कूलों में जिला स्तर से इस विषय की जानकारी सभी स्कूलों को प्रदान कर दी गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की कुंठा समाप्त होगी तथा बच्चे मुखर होकर अपने साथ हो रहे उत्पीड़न पर खुलकर बात करेंगे और उनकी समझ बढ़ेगी।
प्रदेश प्रधान सुभाष चंद्र सिंगला ने इस बैठक को सफल बताते हुए कहा हमारे सभी कार्यकर्ता पिछले कई महीनों से गुड टच बेड टच और सुलेख प्रतियोगिता को लेकर योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि यह अपने आप में एक वृहद और उच्च कोटि का कार्यक्रम होने जा रहा है और निश्चित तौर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे प्रकल्प मील का पत्थर साबित होंगे।

बैठक में निम्नलिखित विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:

  • 300 विद्यालयों में सरकारी अनुमति प्राप्त हो गई है, जिससे प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सकेगा।
  • इन 300 विद्यालयों में हमारी टीम द्वारा गुड टच और बैड टच से संबंधित जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाई जा सके।
  • इसके अलावा, सितंबर माह में ‘हिंदी सुलेख दिवस’ के अवसर पर 1,00,000 बच्चों की भागीदारी के साथ एक भव्य आयोजन की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

संस्थान इस आयोजन को लेकर काफी गंभीर है इसका उद्देश्य ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज जागरण और नागरिकीय मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है तथा समस्पर्शी सर्वसमावेशी एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बैठक में मुख्य रूप से मनोज गुप्ता (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), सुभाष चंद्र सिंगला (प्रदेश अध्यक्ष), राहुल शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष), मनोज लाकड़ा (प्रदेश उपाध्यक्ष), अनुराग कुलश्रेष्ठ (प्रदेश मंत्री), नरेश गुप्ता (प्रदेश कोषाध्यक्ष), चिराग केंथ (प्रदेश सह मंत्री),रीनू गुप्ता (प्रदेश महिला अध्यक्षा), राखी शर्मा मित्तल (प्रदेश महिला सचिव), सीमा तोमर (प्रदेश प्रभारी: गुड टच बैड टच गतिविधि), नलिनी अग्रवाल (प्रदेश महिला उपाध्यक्ष), डॉ. विशिखा (प्रदेश महिला उपसचिव), धनराज बंसल, सिद्धार्थ मित्तल, उपासना सचदेवा (CWC सदस्य), निशु बंसल, ज्योति, भारती जैन , ममता कुब्बा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top