गुरुग्राम मानेसर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अटका:नए कमिश्नर ने दिए टेंडर जारी करने के आदेश, हर वाहन में GPS ट्रैकर अनिवार्य

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम अटका हुआ है। जिसके कारण निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कंपनी और पुराने कमिश्नर के बीच विवाद के कारण टेंडर काफी समय से अटका हुआ था।

अब नए निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों से मानेसर पहाड़ी, गांव गढ़ी और आईएमटी सेक्टर-8 के डंपिंग स्टेशनों की क्षमता और प्रोसेसिंग प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली।

कमिश्नर ने मानेसर पहाड़ी स्थित डंपिंग स्टेशन को जल्द खाली करने और यहां नया कूड़ा डालने के भी आदेश दिए।

मुख्यालय की अनुमति का इंतजार आयुक्त आयुष सिन्हा को अधिकारियों ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी करके अनुमति के लिए मुख्यालय भेजी जा चुकी है। मुख्यालय स्तर से कुछ जानकारी मांगी गई है जिसे भेजकर जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

शॉर्ट टर्म टेंडर लगाकर काम करवाएं

इस पर आयुक्त ने कहा कि अनुमित मिलने तक शॉर्ट टर्म के लिए टेंडर लगाकर कूड़ा उठाने के काम को गति दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र को जोन में बांटकर अधिकारी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें ताकि बेहतर काम किया जा सके।

वाहनों में जीपीएस ट्रैकर अनिवार्य

निगम आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिसे भी टेंडर दिया जाए या फिर शॉर्ट टर्म काम करवाया जाए तो संबंधित एजेंसी के वाहनों में जीपीएस लगा होना आवश्यक है। इसके बिना किसी को भी काम न दिया जाए87 कूड़ा उठाने वाली प्रत्येक गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगा हो, अधिकारी सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top