
गुरुग्राम में 16 वर्षीय किशोरी से उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड और उसके दोस्तों द्वारा रेप का मामला सामने आया है। घटना से कुछ दिन पहले किशोरी की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद इस दोस्त ने उसे हंस एन्क्लेव में मिलने के लिए बुलाया।
जहां चार युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर आदेश नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। उसका दोस्त कई दिनों से मिलने के लिए कह रहा था। उसने उसे मिलने के लिए अपने एक कमरे में बुलाया।
फ्रेंड के तीन दोस्त भी थे
जब वह मिलने के लिए पहुंची तो कमरे पर पहले से ही आदेश के अलावा तीन और लड़के मौजूद थे। वहां आदेश ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। जिस पर आदेश और उसके दोस्तों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाए। किशोरी का आरोप है कि आदेश के अलावा उसके दोस्त मोहित, नितिन व हर्ष फोगाट ने भी उसके साथ रेप किया।
डर के मारे घर भी नहीं बताया
घटना के बाद वह काफी डर गई और चुपचाप अपने घर चली गई और गुमसुम रहने ली। जिस पर परिजनों ने उससे गुमसुम रहने की वजह पूछी तो वह रोने लगी और परिजनों को सारी बात बताई। परिजनों के साथ वह सदर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी।
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवा कर आदेश और उसके तीनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है और आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही है।