
गुरुग्राम, 14 मई: गुरुग्राम में सफाई, सीवर, जलनिकासी, जलापूर्ति और अन्य मूलभूत जनसुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में विधायक मुकेश शर्मा की टीम और नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विधायक द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर (9289788722) पर आने वाली शिकायतों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है।
चाहे बात कूड़े-कचरे के समय पर उठान की हो, सीवर जाम की समस्या हो या जलापूर्ति की बाधाएं – हर मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। विधायक मुकेश शर्मा का मानना है कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनका स्पष्ट कहना है कि “लोगों की समस्याओं का समाधान और उन्हें सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है।”
उन्होंने कहा, “अपने आस-पास स्वच्छता रखना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं, खुले में कूड़ा न फेंकें और प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें। स्वच्छ गुरुग्राम का संकल्प तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक स्वयं बदलाव की शुरुआत करेगा।


