
हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा आबकारी नीति 2025-27 के अंतर्गत शराब की खुदरा दुकानों की तीसरे चरण की नीलामी सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस चरण में गुरुग्राम (ईस्ट) के 79 में से 50 जोन की नीलामी कराई गई।
इन जोन के लिए निर्धारित रिजर्व प्राइस 1198.90 करोड़ रुपए की तुलना में सरकार को 5.96 प्रतिशत अधिक 1270.40 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। आबकारी एवं कराधान विभाग के संसाधन भवन स्थित कार्यालय डीसी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा बोली को खोला गया। डीसी के प्रतिनिधि के तौर पर सीटीएम रविन्द्र कुमार नीलामी में पहुंचे थे।
डीईटीसी (ईस्ट) अमित भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि बोलीदाताओं को 30 मई सुबह 9 बजे से 31 मई शाम 4 बजे तक बोली लगाने का अवसर दिया गया। विभाग को आबकारी नीलामी के तीसरे दौर में पिछले दौर की नीलामी की तुलना में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जोनों की नीलामी प्रक्रिया में व्यापक भागीदारी राज्य की आबकारी नीति के प्रति बेहतर प्रतिक्रिया को दर्शाती है।