Upload by Tanya Pandey

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पंडोगा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक 27 साल के युवक ने गौशाला में घुसकर घिनौना काम किया है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक एक मिठाई की दुकान में हलवाई है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने 27 साल के एक युवक को गाय से कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। गौशाला के मालिक से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘आरोपी एक दुकान में हलवाई का काम करता है और सोमवार देर रात अपने पड़ोसी की गौशाला में घुस गया और कथित तौर पर यह कृत्य किया।’
DSP का सामने आया बयान
हरोली के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहन रावत ने बताया, ‘पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
बता दें कि भारत में जानवरों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार (बेस्टियलिटी) अपराध है और अगर कोई भी व्यक्ति जो “प्रकृति के आदेश के खिलाफ” किसी पुरुष, महिला या जानवर के साथ यौन संबंध बनाता है, उसे जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है।
इसमें पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत भी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि जानवरों के साथ यौनाचार को पशु क्रूरता माना जाता है। इस अधिनियम के तहत भी जेल और जुर्माना दोनों हो सकते हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर कोई शख्स एक जानवर के साथ इतना घिनौना काम कैसे कर सकता है, जबकि गाय के साथ हिंदू धर्म की पवित्र मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का भी कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।