
कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव छज्जुपुर में सोमवार रात को चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाया। चोर यहां से 20 लाख रुपये के गहने व दूसरे मकान से 1.22 लाख रुपये नकदी, गहने व 20 किलो देशी घी चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह परिजनों को मकानों में चोरी की घटना होने का खुलासा हुआ। चोरी की सूचना पर एएसपी विनीत भटनागर ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। वहीं, फोरेंसिक टीम मकानों से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं।
गांव निवासी नरेंद्र उर्फ प्रदीप सिंह नोएडा स्थित गलैक्सी पेकटेक लिमिटेड कंपनी मैकेनिकल इंजीनियर हैं। कंपनी के काम से वह अक्सर लंदन आते-जाते रहते हैं। बुधवार को भी उनकी लंदन की फ्लाइट थी। सोमवार रात को वह पत्नी राजेश देवी व दो बच्चों के साथ अपने व उनके पिता महिपाल सिंह दूसरे कमरे में सो गए थे। उनके पिता के पास बंदूक का लाइसेंस भी है। उनके पिता अपने कमरे में लाइसेंसी बंदूक लेकर सोते हैं। देर रात चोर उनके मकान के एक बाहरी कमरे की खिड़की उखाड़ कर कमरे में दाखिल हुए थे, लेकिन यह कमरा बाहर से बंद होने के कारण चोर चोरी करने में सफल नहीं हुए थे। इसके बाद छत के रास्ते जीने की ओर जाने वाले दरवाजे को उखाड़कर चोर मकान में दाखिल हुए।
चोर उनके मकान में रखी अलमारी से 20 लाख रुपये की सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गए थे। इसके बाद चोरों ने गांव में ही पड़ोस में रहने वाले कपिल के मकान को अपना निशाना बनाया। चोर यहां से 1.22 लाख रुपये की नकदी, गहने व 20 किलो देशी घी चोरी कर ले गए। नरेंद्र की पत्नी राजेश देवी मंगलवार की तड़के चार बजे जगी और मंदिर के दर्शन करने के लिए अपने कमरे से गई थी। इस बीच अलमारी का सामान बिखरा देख उन्हें मकान में चोरी की जानकारी हुई। पत्नी ने चोरी की सूचना अपने पति नरेंद्र को दी। मकान में चोरी की वारदात गांव में आग की तरह फैल गई थी। इस दौरान गांव निवासी ने भी अपने मकान में चोरी होने की सूचना ग्रामीणों को दी। नरेंद्र व कपिल ने चोरी की सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी थी।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि चोरी की घटनाओं के खुलासा के लिए टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।