जब आमिर खान को शाहरुख ने कहा था ‘छिछोरा’, क्यों हुई थी दोनों खान के बीच जुबानी जंग?

आमिर खान से शाहरुख संग दोस्ती पर बात की गई तो कई बातें निकलकर आईं. उन्हें जब याद दिलाया गया कि वो एक दूसरे को छिछोरा तक कह चुके हैं तो आमिर चौंक गए और कहा कि ‘ये कब हुआ? किसने कहा छिछोरा?’ जब आमिर को बताया गया कि ये 3 इडियट्स और माय नेम इज खान की रिलीज के बीच की बात है. तब उन्होंने बताया आख‍िर ऐसी जुबानी जंग दोनों के बीच क्यों हुई.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोस्ती बहुत मुश्किल से होती है, और हो जाए तो उसे निभाना भी आसान नहीं होता. आमिर खान और शाहरुख खान की दोस्ती इसी की मिसाल है. आज भले ही दोनों मिलते-जुलते हैं, साथ पार्टी करते हैं. लेकिन एक दौर था जब पब्लिकली दोनों ने एक दूसरे को ‘छिछोरा’ तक कह दिया था. हालांकि अब इन बातों को वो भुला भी चुके हैं. 

लल्लनटॉप से बातचीत में जब इसका जिक्र हुआ तो आमिर भी सोच में पड़ गए कि ये उन्होंने कब कहा था. जब उन्हें पूरा स्टेटमेंट बताया गया तो वो बोले कि ये सब पुरानी बातें हो चुकी हैं. हमारे बीच नैचुरल कॉम्पीटीशन रहा है, लेकिन वो भी वक्त के साथ चली गई. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top