जी.आर.डी. कॉलेजिएट स्कूल में ग्यारहवीं और बारहवीं के शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ 

फगवाड़ा 19 अप्रैल (शिव कौड़ा) जीआरडी एजुकेशनल ट्रस्ट के तहत शिक्षा का प्रसार कर रहे जी.आर.डी. कॉलेजिएट स्कूल में कक्षा 10+1 और 10+2 का शैक्षणिक सत्र आज शुरू हुआ। इस दौरान जी.आर.डी. ट्रस्ट की डायरैक्टर एजुकेशन डा. नीलम सेठी ने बताया कि आर्टस और कामर्स ग्रुप की कक्षाओं का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को तिलक लगाया और मिसरी इलायची का प्रसाद खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाते हुए शुभकामनाएं दीं। डा. सेठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा की नींव ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा होती है। यदि यह नींव मजबूत होगी तो उच्च शिक्षा की इमारत भी मजबूत बनेगी। इसलिए विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। इस दौरान प्रिंसिपल गुरजीत कौर ने विद्यार्थियों को स्कूल के नियमों, सुविधाओं व पढ़ाई के साथ-साथ संचालित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज पुस्तकालय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top