अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर चीन 8 अप्रैल 2025 तक अपनी टैरिफ में की गई 34% की बढ़ोतरी को वापस नहीं लेता, तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लागू करेगा।

(Publish by : Vanshika Sharma
Updated: April 8, 2025 07:55 am
Rajasthan, India)
ट्रुथ सोशल पर दी कड़ी चेतावनी
ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा किया। उन्होंने लिखा कि अगर चीन अपनी मनमानी नहीं रोकता, तो अमेरिका न केवल टैरिफ लगाएगा, बल्कि चीन के साथ चल रही सभी बातचीत भी खत्म कर देगा। यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब बीते सप्ताह चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी।
वैश्विक व्यापार में गहराता तनाव
ट्रंप के इस कदम से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह टकराव बढ़ता है, तो वैश्विक व्यापार पर इसका बड़ा असर पड़ेगा और मंदी की आशंका गहरा सकती है।
फेडरल रिजर्व से की ब्याज दरें घटाने की अपील
ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें कम करने की भी मांग की है। हालांकि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने शुक्रवार को साफ किया था कि टैरिफ बढ़ने से महंगाई पर असर पड़ सकता है और किसी भी नीति परिवर्तन से पहले सावधानीपूर्वक निरीक्षण ज़रूरी है। सीएमई ग्रुप के फेडवॉच टूल के अनुसार, निवेशकों को उम्मीद है कि साल के अंत तक ब्याज दरों में चार बार तक कटौती हो सकती है।
शेयर बाजार में भारी गिरावट
ट्रंप के बयानों के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार गिरावट देखी गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,200 अंक लुढ़क गया और एसएंडपी 500 में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार 20% की गिरावट के साथ मंदी की ओर बढ़ रहा है।
आलोचकों की बढ़ती चिंता
ट्रंप की सख्त नीति को लेकर उनके कुछ सहयोगी भी अब चिंता जताने लगे हैं। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि व्यापार युद्ध और बढ़ते टैरिफ का खामियाजा अमेरिकी कारोबारियों, उपभोक्ताओं और निवेशकों को भुगतना पड़ सकता है। बावजूद इसके ट्रंप ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि यह कठोर रुख अंततः अमेरिका को फायदा पहुंचाएगा।