ट्रंप के ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ से बढ़ा ट्रेड वॉर का खतरा, 180 देशों पर असर, भारत समेत कई देशों पर भारी असर

नई दिल्ली:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई टैरिफ पॉलिसी लागू कर दी है, जिसने वैश्विक व्यापार में हलचल मचा दी है। ट्रंप की यह नीति 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों से अमेरिका में आने वाले उत्पादों पर भारी इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने की है, जिसे उन्होंने “Reciprocal Tariff” करार दिया है। इस कदम से Global Trade War की आशंका तेज हो गई है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 10, 2025 12:17 pm
Rajasthan, India)

चीन पर सबसे बड़ा वार, 104% टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर रिकॉर्ड 104% इम्पोर्ट टैरिफ लगा दिया है। जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 34% टैरिफ लागू कर दिया है। यह कदम अमेरिका-चीन व्यापार तनाव को और बढ़ा सकता है।

भारत पर 26% इम्पोर्ट ड्यूटी
भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पादों पर अब 26% टैरिफ लगेगा। ट्रंप का कहना है कि “भारत में अमेरिकी उत्पादों को बेचना आसान नहीं है, इसलिए यह कदम जरूरी था।” इसके अलावा, पाकिस्तान पर 29%, श्रीलंका पर 44%, इंडोनेशिया पर 32%, मलेशिया पर 24%, और फिलीपींस पर 17% टैरिफ लागू किया गया है।

इन देशों पर कितना टैरिफ लगाया गया? देखें सूची:

10% टैरिफ वाले देश:
ब्रिटेन, ब्राजील, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, न्यूजीलैंड, तुर्की, कोलंबिया, सऊदी अरब, मिस्र, यूक्रेन, बहरीन, कतर, केन्या, घाना, लेबनान, तंजानिया, युगांडा, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, उज्बेकिस्तान, आइसलैंड, ओमान, अल-सल्वाडोर, अर्जेंटीना।

10-20% टैरिफ:
जॉर्डन (20%), यूरोपियन यूनियन (20%), इजराइल (17%), फिलीपींस (17%), नॉर्वे (15%), वेनेजुएला (15%), नाइजीरिया (14%)।

20-30% टैरिफ:
भारत (26%), पाकिस्तान (29%), मलेशिया (24%), जापान (24%), साउथ कोरिया (25%), कजाकिस्तान (27%)।

30-40% टैरिफ:
थाईलैंड (36%), ताइवान (32%), इंडोनेशिया (32%), स्विट्जरलैंड (31%), साउथ अफ्रीका (30%)।

40-50% टैरिफ:
श्रीलंका (44%), म्यांमार (44%), सीरिया (41%), इराक (39%), गयाना (38%), बांग्लादेश (37%), सर्बिया (37%), वियतनाम (46%), कम्बोडिया (49%)।

रूस और नॉर्थ कोरिया को मिली छूट
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट से रूस, नॉर्थ कोरिया, कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों को बाहर रखा गया है। इससे geopolitical strategy पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top