अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान के बीच बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपील ने निवेशकों को राहत दी। ट्रंप के भरोसे दिलाने वाले संदेश के बाद अमेरिकी शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की और रेड जोन से निकलकर ग्रीन में आ गया।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 9, 2025 03:22 pm
Rajasthan, India)
अमेरिकी बाजार में आई जोरदार तेजी
सोमवार को जैसे भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई थी, वैसा ही हाल अमेरिकी शेयर बाजार का भी रहा। जहां भारत में निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये डूबे, वहीं अमेरिका में भी अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। इस स्थिति को भांपते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने निवेशकों से घबराने के बजाय धैर्य रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेसिप्रोकल टैरिफ का फायदा लोगों को दिखने लगेगा।
मंगलवार को बाजार खुलते ही ट्रंप की अपील का असर साफ नजर आया। डाउ जोंस 1,072.66 अंक (2.83%) चढ़कर 39,038.26 पर बंद हुआ, S&P 500 ने 144.63 अंक (2.86%) की छलांग लगाई और 5,206.88 पर पहुंचा, जबकि नैस्डैक 489.61 अंक (3.14%) उछलकर 16,092.87 पर बंद हुआ।
भारतीय बाजार ने भी दिखाई मजबूती
अमेरिका की इस तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। मंगलवार को सेंसेक्स 1,089 अंक (1.49%) और निफ्टी 374.25 अंक (1.69%) की मजबूती के साथ बंद हुए।
चीन से बातचीत की उम्मीदों ने बढ़ाया भरोसा
इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच संभावित व्यापारिक समझौते की उम्मीद है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर जानकारी दी कि उन्होंने साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति से सकारात्मक बातचीत की है और संकेत दिया कि चीन एक व्यापार समझौते को लेकर गंभीर है।
टेक शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा रफ्तार
डाउ जोंस में टेक सेक्टर की कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। एनवीडिया, टेस्ला, मेटा, अमेजॉन और नेटफ्लिक्स के शेयरों में 4% से 6% तक की बढ़त दर्ज की गई। हाल की गिरावट की वजह से ये शेयर सस्ते हो गए थे, जिससे निवेशकों के लिए ये खरीद का अच्छा मौका बन गया।
वैश्विक बाजारों से भी मिला समर्थन
अमेरिकी बाजार की इस तेजी को वैश्विक बाजारों का भी समर्थन मिला। टोक्यो का निक्केई 6% चढ़ा, पेरिस का CAC 40 इंडेक्स 3.4% और चीन का शंघाई इंडेक्स 1.6% की तेजी के साथ बंद हुआ। साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में भी सुधार देखा गया, जिससे बाजार को और ऊर्जा मिली।