
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में नेपाल के सुदीप न्यौपाने की मौत से उनका पूरा परिवार टूट गया है. लुंबिनी के पास बेलबरिया गांव में रह रहे सुदीप के परिजन शोक में डूबे हैं.
सुदीप के चाचा दाधीराम न्यौपाने ने बताया- ‘सुदीप के बहनोई से मेरी बातचीत हुई. थोड़ी देर पहले मैंने उस रात की घटना के बारे में पूछा कि कैसे यह घटना हुई? इस पर उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि पास के जंगल से अचानक ही आतंकी निकले और सभी को घेर लिया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम सभी एक जगह पर जमा हो जाओ और बाकी सब एक जगह जमा हो जाओ. ऐसा कहने पर सुदीप अपनी मां, बहन और बहनोई सब एक तरफ जमा हो गए. उसके बाद आतंकियों ने कहा कि अल्लाह का नाम लेकर घुटनों के बल झुक जाओ. मुसलमानों को कुछ नहीं किया. सुदीप की बढ़ी हुई दाढ़ी देख कर उसको अल्लाह का नाम लेने के लिए बोला लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके बाद उसको गोली मार दी. मुस्लिमों के तरफ एक भी गोली नहीं चली लेकिन हिंदुओं को घुटनों के बल बैठने को कहा गया था. एक के बाद एक सभी को गोलियों से भून दिया.’