दिल्ली में हाई-टेक चोरी गैंग का पर्दाफाश: एमपी से आकर करते थे रेकी, रात होते ही उड़ाते थे घरों का सामान

दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये आरोपी बंद घरों को निशाना बनाकर बड़ी चतुराई से कीमती सामान और नकदी की चोरी करते थे। गिरफ्तार किए गए सुरजीत सिंह (41), अनिल सिंह (32) और कीर्तन सिंह (24) मूल रूप से ताला-चाबी बनाने का काम करते थे, लेकिन इसी तकनीकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल उन्होंने अपराध के लिए किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और 9 चोरी की गई दोपहिया गाड़ियां बरामद की गई हैं। विशेष औजार, जिससे वे ताले खोलते थे, भी जब्त किया गया है।

कैसे खुला मामला?

20 अप्रैल को दिल्ली के विजय विहार क्षेत्र में एक घर में चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी, जिसमें 50,000 रुपये नकद और सोने के गहने गायब थे। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और सुरागों को जोड़ते हुए महिपालपुर के एक होटल तक पहुंची। वहां 50 से अधिक होटलों की तलाशी के बाद 28 अप्रैल को तीनों आरोपियों को दबोचा गया।

एक ही रात में 10 घरों में चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे हर महीने इंदौर से दिल्ली आते थे और दो सप्ताह तक यहां चोरी की वारदातें अंजाम देते थे। वे दिन में सुनसान और बंद घरों की रेकी करते थे और रात में चोरी के लिए स्थानीय दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते थे। एक ही रात में 10 से ज्यादा घरों को निशाना बनाना उनके गिरोह की पहचान थी।

क्या-क्या बरामद हुआ?

  • ₹22,000 नकद
  • सोने की 10 चूड़ियां, 2 हार, 9 अंगूठियां, 7 जोड़ी झुमके, 4 चेन
  • ताले तोड़ने का विशेष औजार
  • 9 दोपहिया वाहन

पुलिस के अनुसार, सुरजीत सिंह के खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामले भी शामिल हैं। अन्य दो आरोपियों पर भी चोरी के कई मामले मध्य प्रदेश में दर्ज हैं। जांच अभी भी जारी है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: May 02, 2025 03:38 pm
Rajasthan, India)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top