गुरुग्राम 29 मार्च: रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुरुग्राम ने भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सहयोग से सामाजिक सेवा शिविर का आयोजन प्लॉट नंबर 1A, सॉवरेन एवेन्यू, वाटिका इंडिया नेक्स्ट, सेक्टर 82ए, गुरुग्राम में किया। इस नेक पहल के तहत जरूरतमंद लोगों को 9 व्हीलचेयर, 9 बैसाखियां और 1 श्रवण यंत्र मुफ्त में वितरित किए गए।

खास बात यह रही कि 3 व्हीलचेयर और 1 श्रवण यंत्र उन जरूरतमंद मरीजों को उनके घर तक पहुंचाए गए जो शिविर में शामिल नहीं हो सके। सात बैसाखियां आर्वी अस्पताल और सिल्वरस्ट्रिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को सौंपी गईं, ताकि वहां जरूरतमंद मरीजों की सहायता की जा सके।
शिविर में रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुरुग्राम के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे, जिनमें रोटेरियन डॉ. राम कुमार यादव, अध्यक्ष, रोटेरियन राहुल अग्रवाल, क्लब सचिव प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा अन्य रोटेरियनस क्रमशः अशोक मलिक (पूर्व अध्यक्ष), मिनी अग्रवाल (क्लब कोषाध्यक्ष), पीयूष मित्तल, सूर्य देव (मीडिया प्रभारी), विभा ऐरन और कमल लूथरा भी इस पुनीत कार्य में उपस्थित रहकर योगदान दिया। शिविर में छात्रा स्वयंसेवक, मिस धृति अग्रवाल ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस सेवा कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस पहल से सबसे ज्यादा खुशी उन बच्चों के चेहरों पर झलकी, जिन्हें इन उपकरणों से नया जीवन मिला। रोटेरियन राहुल अग्रवाल ने कहा, “मरीजों, खासकर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान इस नेक कार्य का प्रमाण थी। यह बेहद संतोषजनक अनुभव रहा।” यह प्रेरणादायक पहल रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुरुग्राम की समाज सेवा और जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।
im so happy
thanks all Rotri clab members today my son feeling so happy Thankyou so much
God bless u All members