पति को पकड़कर थाने ले गई पुलिस, पीछे घर पर पत्नी और बेटा-बेटी की जली हुई मिली लाश

Upload By Tanya Pandey

राजस्थान के झालावाड़ जिले के कामखेड़ा क्षेत्र के सरेड़ी गांव में पति से झगड़े के बाद कमरे में आग लगने से महिला और उसके 2 मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थानाधिकारी सुनील वर्मा और पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों के शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हादसे से कुछ देर पहले पति से हुआ था झगड़ा
बता दें कि हादसे से कुछ देर पहले महिला का पति से झगड़ा हुआ था। महिला की शिकायत पर पुलिस उसके पति को पकड़कर थाने ले गई थी। इसके बाद महिला और उसके बच्चे कमरे के अंदर जली हुई हालत में मिले। परिजनों ने घर में शॉट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से तीनों की मौत होना बताया।

7 साल पहले हुई थी शादी
कामखेड़ा थानाधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मृतक महिला रंजीता मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी थी और 7 साल पहले सरेड़ी गांव निवासी अनिल साहू से उसकी शादी हुई थी। वहीं, अनिल अकलेरा में फल विक्रेता है। थाना अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को पति-पत्नी अनिल साहू और उसकी पत्नी रंजीता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पत्नी रंजीता ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके पति द्वारा किए जा रहे झगड़े की सूचना दी थी। इस सूचना पर कामखेड़ा थाना पुलिस ने सरेड़ी गांव पहुंचकर पति अनिल को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था।

एक ही चिता पर हुआ तीनों का अंतिम संस्कार
पुलिस का कहना है कि उसके बाद देर रात्रि को फिर सूचना मिली कि गांव सरेड़ी में रंजीता और अनिल के घर में आग लग गई है। इसमें रंजीता और उसके दो बच्चे 4 वर्षीय बेटा स्वास्तिक तथा 2 वर्षीय बेटी श्यानी आग से झुलसकर व दम घुटने से गंभीर अवस्था में घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस वापस गांव पहुंची। पुलिस ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने रंजीता और उसके दोनों बच्चों को कमरे से बाहर निकाल लिया था। इसके बाद पुलिस तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर शुक्रवार दोपहर बाद में गांव में तीनों मृतकों के शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

हादसे या आत्महत्या?
रंजीता और उसके बच्चों की मौत किसी हादसे में हुई या आत्महत्या। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक महिला के पिता का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top