टीचिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 19, 2025 11:13 pm
Rajasthan, India)
अगर आप टीचिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी 2 मई 2025 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक आवेदन कर दें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 317 पदों को भरा जाएगा। इसमें-
असिस्टेंट प्रोफेसर- 127 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 126 पद
प्रोफेसर- 64 पद
आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 हजार रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, जनरल, ओबीसी एवं EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। पीएच कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
कैसे करें चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।
इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करना होगा।
आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें।
डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अप्लाई करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।