बायोमैट्रिक अपडेट के बाद आधार का इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन, स्कॉलरशिप, सरकारी योजना और परीक्षा पंजीकरण जैसी सेवाओं में किया जा सकेगा। यूआइडीएआइ यह सुविधा 15 साल की आयु पर होने वाले दूसरे अनिवार्य बायोमेट्रिक यानी MBU के लिए स्कूल-कॉलेज के माध्यम से प्रदान करने की योजना बना रहा है।

Aadhaar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI अब देशभर के स्कूलों के माध्यम से बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। 45 से 60 दिनों के भीतर ये प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक 5 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद देश में 7 करोड़ से अधिक बच्चों ने ऐसे हैं जिन्होंने आधार में जरूरी बायोमैट्रिक अपडेट नहीं कराया है। इसके लिए यूआइडीएआइ की ओर से यह प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, UIDAI अब एक ऐसी तकनीक विकसित कर रहा है जिसके जरिए माता-पिता की सहमति के साथ बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट स्कूल परिसर में ही कर दिया जाएगा। यूआइडीएआइ इस तकनीक की फिलहाल टेस्टिंग कर रहा है और यह अगले दो महीने में तैयार हो सकती है। आधार को लेकर नियम कहता है कि 5 से 7 साल की उम्र के बीच बायोमैट्रिक अपडेट निशुल्क होता है लेकिन 7 साल के बाद इसके लिए ₹100 शुल्क देना होता है। ऐसे में अगर अपडेट नहीं किया गया तो आधार नंबर निष्क्रिय भी किया जा सकता है।
बच्चों की पहचान से जुड़ी प्रक्रिया होगी सुलभ और आसान
बायोमैट्रिक अपडेट के बाद आधार का इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन, स्कॉलरशिप, सरकारी योजना और परीक्षा पंजीकरण जैसी सेवाओं में किया जा सकेगा। यूआइडीएआइ यह सुविधा 15 साल की आयु पर होने वाले दूसरे अनिवार्य बायोमेट्रिक यानी MBU के लिए स्कूल-कॉलेज के माध्यम से प्रदान करने की योजना बना रहा है। प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट के तहत जिले में बायोमेट्रिक मशीन भेजेगा जो स्कूलों में रोटेशन के आधार पर भेजी जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। प्राधिकरण का मकसद है कि बच्चों को सरकारी योजना को पूरा लाभ समय पर मिले और उनकी पहचान से जुड़ी प्रक्रिया आसान और सुलभ हो सके।
5 से 7 साल के बीच बच्चों को नहीं देना होगा कोई चार्ज
प्राधिकरण ने साफ किया है कि 5 से 7 साल के बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट अभी भी बिल्कुल फ्री है। यानी इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना है। वहीं बच्चे 7 साल से अधिक होने पर इसी काम के लिए ₹100 शुल्क देना होगा।