“बिग बॉस तेलुगु 9” का पहला कंटेस्टेंट सामने आया, होस्ट को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार

टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शोज़ में से एक बिग बॉस तेलुगु एक बार फिर सुर्खियों में है। इस शो के सीजन 9 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब बड़ी खबर सामने आई है। मेकर्स ने इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा कर दिया है, जबकि होस्ट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 14, 2025 09:47 pm
Rajasthan, India)

कंटेंट क्रिएटर बबलू की धमाकेदार एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिग बॉस तेलुगु 9 में सबसे पहले कॉमेडियन और यूट्यूबर बबलू की एंट्री पक्की मानी जा रही है। सोशल मीडिया पर बमचिक बबलू के नाम से मशहूर यह कंटेंट क्रिएटर अपने मज़ेदार वीडियोज़ और डिजिटल स्किट्स के लिए जाना जाता है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अब ये पहली बार बिग बॉस के मंच पर नजर आएंगे, जहां उनका अंदाज़ दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा।

कौन होगा नया होस्ट?

पिछले सीजन यानी बिग बॉस तेलुगु 8 को साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने होस्ट किया था, और इस बार यह सवाल चर्चा में है कि क्या वह फिर से शो होस्ट करेंगे या कोई नया चेहरा नजर आएगा। अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर होस्ट के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं जोरों पर हैं।

सीजन 8 का रिकैप

पिछले सीजन में निखिल मलियाक्कल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने फिनाले में गौतम कृष्ण को हराकर 55 लाख रुपये की नकद इनामी राशि और एक कार जीती थी। शो को नागार्जुन ने होस्ट किया था, जिसकी खूब सराहना हुई।

और भी यूट्यूबर्स की हो सकती है एंट्री

सूत्रों के अनुसार, इस बार शो में केवल बबलू ही नहीं, बल्कि कई और पॉपुलर यूट्यूबर्स और डिजिटल फेस भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनके नामों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।

“बिग बॉस तेलुगु 9” जल्द ही शुरू होने जा रहा है, और अगर इसी तरह दिलचस्प नाम जुड़ते गए, तो ये सीजन पहले से ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top