Upload by Tanya Pandey

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बीएईबी मैट्रिक और कपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दिए, ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में अपने नंबर्स से खुश नहीं हैं या किसी प्रश्न को लेकर उन्हें संतुष्टि नहीं है वे 10वीं स्पेशल,कंपार्टमेंट एग्जाम आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। याद रहे कि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 20 मई शाम 4 बजे तक ही है।
कहां कर सकते हैं आवेदन?
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं स्पेशल परीक्षा की आंसर-की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है, जहां आंसर-की ‘माध्यमिक और कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के संबंध में आपत्ति दर्ज करें’ लिंक पर क्लिक करना होगा। बोर्ड ने साफ किया है कि समय सीमा के भीतर ही छात्रों को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा, इसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी और न ही किसी अन्य माध्यम के जरिए किसी आपत्ति पर विचार किया जाएगा।
इस परीक्षा में कुल कितने छात्र हुए थे शामिल?
बीएसईबी के मुताबिक, कक्षा 10वीं स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 62,273 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 7,621 छात्र स्पेशल परीक्षा में शामिल हुए और बाकि 54,652 ने कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा राज्य के 114 सेंटरों पर आयोजित की गई थी। पटना जिले में 2,954 उम्मीदवारों ने 7 परीक्षा केंद्र पर भाग लिया था।
कब जारी हुआ था बोर्ड रिजल्ट?
जानकारी दे दें कि इस साल 17 लाख से अधिक छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी और रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किए गए थे।