उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में चलती कार में गैंगरेप की शर्मनाक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने इस मुठभेड़ को ‘हॉफ एनकाउंटर’ बताया है यानी आरोपी जिंदा पकड़े गए हैं लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: May 10, 2025 04:42 pm
Rajasthan, India)
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगरेप के फरार आरोपी किसी और वारदात की साजिश रच रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी बुलंदशहर के ही रहने वाले हैं और उनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गैंगरेप की पीड़िता की हालत स्थिर है और उसे मेडिकल सहायता दी जा रही है।
प्रशासन की कार्रवाई
बुलंदशहर एसएसपी ने बताया कि आरोपियों पर गैंगरेप, अपहरण, और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपियों की जमानत रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
महिला सुरक्षा पर फिर उठा सवाल
इस घटना ने प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल उठाते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।