मेरठ में हादसा: दादा की बंदूक से चली गोली, IPL मैच देखते वक्त बी. फार्मा छात्र की मौत

मेरठ (उत्तर प्रदेश) — मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक दुखद हादसा सामने आया है। रविवार रात आईपीएल मैच देखते समय एक नाबालिग से दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चल गई, जिससे 18 वर्षीय बी. फार्मा छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक पड़ोस में रहने वाला था।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 14, 2025 09:40 am
Rajasthan, India)

आईपीएल मैच देखते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, नाबालिग युवक घर पर अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक लेकर मैच देख रहा था। इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली सीधे पास बैठे बी. फार्मा के छात्र की आंख के पास लगकर कनपटी से निकल गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि युवक को संभालने का मौका भी नहीं मिला।

गोली की आवाज से मचा हड़कंप
जैसे ही गोली चलने की आवाज आई, आसपास के लोग दौड़कर घर पहुंचे। घर के अंदर का दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया। छात्र खून से लथपथ पड़ा था और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच में जुटी, बंदूक जब्त
पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक को जब्त कर लिया है और नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में यह हादसा लापरवाहीवश गोली चलने का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बंदूक तक नाबालिग की पहुंच कैसे हुई।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने एक बार फिर घरों में हथियारों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नाबालिगों के हाथ में हथियार कैसे आए, इस पर भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।। बताइए, कुछ और चाहिए?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top