गुडग़ांव, (अशोक): महान योद्धा राणा सांगा के प्रति सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर राजपूत समाज में रोष बढ़ता ही जा रहा है और वे प्रदर्शन आदि भी कर रहे हैं। इसी क्रम में राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष अरुण चौहान की अध्यक्षता में सर्वसमाज केे सहयोग से सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
सांसद की शव यात्रा निकालकर उसका पुतला भी फूंका गया। संस्था के आरपी सिंह चौहान का कहना है कि संस्था ने मांग की है कि सांसद सार्वजनिक रुप से माफी मांगें। यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें व उनकी पार्टी को दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। संस्था ने केंद्र सरकार से मांग की है कि समाज में नफरत फैलाने वाले ऐसे सांसद की सदस्यता रद्द की जाए।
उनका कहना है कि आज सोमवार को जिला उपायुक्त को केंद्र व प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में संस्था से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू व सर्वसमाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।