नई दिल्ली/मुंबई: वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है।
फडणवीस ने कहा कि “स्वातंत्र्यवीर सावरकर का अपमान करने पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को झन्नाटेदार चांटा मारा है। हम इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं। राहुल गांधी ने जिस तरह से बार-बार देश के क्रांतिकारियों का अपमान किया है, वह निंदनीय है। उम्मीद है कि अब कम से कम सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद वे संभलेंगे।”

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 26, 2025 01:26 pm
Rajasthan, India)
क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना ऐतिहासिक तथ्यों को समझे स्वतंत्रता सेनानियों पर टिप्पणी करना गैरजिम्मेदाराना है। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में राहुल गांधी फिर इस प्रकार का बयान देंगे तो स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी। कोर्ट ने महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी द्वारा सावरकर के प्रति व्यक्त सम्मान का हवाला भी दिया।
पूरा मामला क्या है?
साल 2022 में महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके खिलाफ वकील नृपेंद्र पांडे ने शिकायत दर्ज कराई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था, जिसे राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए शिकायतकर्ता और उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।
फडणवीस ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा कि “देश को गुमराह करने वाले बयानों पर अब कानूनी और नैतिक दोनों स्तरों पर जवाब दिया जाएगा। यह केवल सावरकर का नहीं, देश के सम्मान का सवाल है।”