
गुरुग्राम 6 मई 2025. देश के अग्रणी डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म रुपीरेडी ने अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के साथ करार करते हुए कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस पहल के तहत रुपीरेडी ने अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन को 25 लाख रुपये का सहयोग दिया है। इस राशि का उपयोग अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन गुरुग्राम में संचालित वृद्धाश्रम और बचाव केंद्र में सोलर पैनल लगाने, मेडिकल सहायता, रसोई के लिए खाद्य सामग्री, मेडिकल उपकरणों और फूड कैम्प आदि पर खर्च करेगी।
कंपनी की इस पहल पर अपनी प्रतिक्रिया में रुपीरेडी के सीईओ श्री आंद्रेई गानिन ने कहा, ‘हमारा मानना है कि दुनिया को रहने के लिए बेहतर बनाने में बिजनेसेज को भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के साथ हमारी साझेदारी केवल समाज को कुछ वापस देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि हमारी ग्रोथ के साथ ही समाज और यह धरती रहने के लिए बेहतर बने।’
इस साझेदारी पर खुशी जाहिर करते हुए अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के प्रेसिडेंट श्री जस कालरा ने कहा, ‘रुपीरेडी के उदारतापूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता के लिए हम उनके अभारी हैं। सोलर पैनल लगाने से न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि बिना किसी बाधा के जरूरतमंदों की देखभाल करने में भी सहयोग मिलेगा। हम एक साथ मिलकर सार्थक और स्थायी परिवर्तन लाने के लिए तत्पर हैं।’