
गुरुग्राम, 3 जून: गुरुग्राम विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने आज नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया और अन्य निगम अधिकारियों के साथ मिलकर पुराने नजफगढ़ रोड के संभावित पुनर्निर्माण की योजना का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। यह मार्ग कामधेनू गोशाला से सीआरपीएफ चौक तक फैला हुआ है और पिछले तीन दशकों से बंद पड़ा है।
विधायक मुकेश शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यदि इस सड़क का पुनर्निर्माण किया जाता है, तो यह गुरुग्राम के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव ला सकता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के शुरू होने से बस स्टैंड से द्वारका एक्सप्रेसवे तक पहुंचने में लोगों का समय 60 मिनट से घटकर महज 7 मिनट रह जाएगा। साथ ही, लाखों लोगों को फायदा होगा जिससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच आवागमन भी और अधिक सुगम एवं तेज़ हो सकेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के भविष्य की एक अहम कड़ी बन सकती है। इस मार्ग के शुरू होने से अन्य प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और यह एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में अहम भूमिका निभाएगा।
विधायक शर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना की व्यावहारिकता (फिजिबिलिटी) का शीघ्रता से मूल्यांकन करें और सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करें। विधायक मुकेश शर्मा ने इसके साथ ही कामधेनू गोशाला के आसपास एकत्रित कूड़े को भी आदेश देकर सफाई करवाया।