शाहरुख खान के पुराने दोस्त राजेश खट्टर बोले – “25 सालों में नहीं बदला उनका मिलने का अंदाज़”

बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान भले ही आज ग्लोबल सुपरस्टार बन चुके हैं, लेकिन उनके करीबी दोस्त कहते हैं कि वे दिल से आज भी उतने ही मिलनसार और जोशीले हैं, जितने अपने कॉलेज के दिनों में हुआ करते थे। हाल ही में मशहूर वॉयस ओवर आर्टिस्ट और एक्टर राजेश खट्टर, जिन्हें लोग ‘हिंदी आयरन मैन’ के नाम से भी जानते हैं, ने अपने कॉलेज के साथी शाहरुख खान को लेकर कुछ दिलचस्प बातें साझा कीं।

(Publish by : Vanshika Sharma
Updated: April 14, 2025 09:49am
Rajasthan, India)

थिएटर से लेकर बॉलीवुड तक का साथ

राजेश खट्टर और शाहरुख खान, दोनों ही दिल्ली के एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और थिएटर में साथ काम करते थे। राजेश बताते हैं कि, “हम दोनों ही दिल्ली से थे और कॉलेज में थिएटर करते हुए अच्छे दोस्त बन गए थे। शाहरुख का जोश, जज़्बा और लोगों से मिलने का अंदाज तब भी बहुत अलग था और आज भी वही है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मेरी एक्स-वाइफ नीलिमा अज़ीम ‘जमाना दीवाना’ फिल्म में काम कर रही थीं, तब भी मेरी शाहरुख से मुलाकात हुई थी। लेकिन मुंबई में जब भी उनसे मुलाकात होती है, वो आज भी उतनी ही गर्मजोशी से मिलते हैं जैसे कॉलेज के दिनों में मिलते थे।”

‘हिंदी आयरन मैन’ की पहचान

राजेश खट्टर एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ भारत के सबसे दमदार वॉयस ओवर आर्टिस्ट में से एक हैं। उन्होंने मार्वल के मशहूर सुपरहीरो आयरन मैन (टोनी स्टार्क) को हिंदी में अपनी आवाज़ दी है, जिससे उन्हें ‘हिंदी आयरन मैन’ का खिताब भी मिला। इसके अलावा उन्होंने कई हॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में प्रमुख किरदारों की हिंदी डबिंग की है।

बेटे ईशान खट्टर भी कर रहे बॉलीवुड में नाम रोशन

राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर भी बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘धड़क’ से जाह्नवी कपूर के साथ डेब्यू किया था और अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

शाहरुख खान और राजेश खट्टर की यह दोस्ती याद दिलाती है कि चाहे इंसान कितनी भी ऊंचाई क्यों ना छू ले, उसका असली कद उसके व्यवहार से मापा जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top