
(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 25, 2025 05:46 pm
Rajasthan, India)
रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं, अपने कृत्य के बाद उसने खुद को भी आग के हवाले कर लिया। यह खौ़फनाक घटना बुग्गावाला थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवा शहीद गांव में हुई।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर हमला किया। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया।
प्रेमिका उत्तर प्रदेश के देवबंद क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि आरोपी युवक मुजफ्फरनगर का निवासी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।