सबसे रईस चाइल्ड एक्ट्रेस, गूगल को भी नहीं पता जिसकी असली उम्र, अब इस वजह से बटोर रही सुर्खियां

देश की सबसे अमीर चाइल्ड एक्ट्रेस की उम्र अब भी एक राज है। कोई इनकी उम्र 17, कोई 18 तो कोई 19 बताता है। ये चाइल्ट एक्ट्रेस कई हीरोइनों से भी ज्यादा फेमस है, सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन, हैरानी वाली बात ये है कि इनकी उम्र पर अब भी सवालिया निशान है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 19, 2025 11:25 pm
Rajasthan, India)

पिछले कुछ सालों में कई बाल कलाकारों ने बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई है और उनमें से कुछ अब बड़े भी हो गए हैं। शाहरुख-सलमान जैसे सुपरस्टार्स काम करने वाले ये चाइल्ड आर्टिस्ट अब एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। फिर चाहे वो एहसास चन्ना हों, अमन सिद्दीकी, जिबरान खान, दर्शील सफारी, सना सईद या फिर सिद्धार्थ निगम। इन कलाकारों ने अपने अभिनय के दम पर अपना नाम कमाया है। लेकिन क्या आप इंडस्ट्री के सबसे अमीर बाल कलाकार के बारे में जानते हैं? जिनकी उम्र अब भी एक मिस्ट्री बनी हुई है।

इंस्टाग्राम पर 11.5 मिलियन फॉलोअर
इस चाइल्ड आर्टिस्ट की कमाई करोड़ों में है। इन दिनों ये चाइल्ड एक्ट्रेस अपनी सीरीज ‘पावर ऑफ पांच’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘पावर ऑफ पांच’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस भारत की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। वह कोई और नहीं बल्कि रीवा अरोड़ा हैं। 11.5 मिलियन फॉलोअर्स की फैन फॉलोइंग के साथ, रीवा अरोड़ा देश में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली चाइल्ड एक्टर्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर इतने सारे फैन्स होने के अलावा, रीवा 2.03 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एक यूट्यूब चैनल की भी मालकिन हैं।

कितने साल की हैं रीवा अरोड़ा?
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीवा अरोड़ा की कुल नेटवर्थ 8.2 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि भारत की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट सारा अर्जुन थीं, लेकिन जून 2023 में वह 18 साल की हो गईं और यह खिताब रीवा को मिल गया, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि वह अभी सिर्फ 17 साल की हैं। आपको यह भी बता दें कि उनकी सही उम्र के बारे में पूरी जानकारी किसी को नहीं है। सबकी जानकारी रखने वाले सर्च इंजन गूगल पर भी रीवा अरोड़ा की उम्र की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

उम्र पर क्यों हुआ बवाल?
रीवा अरोड़ा के परिवार के हिसाब से उनका जन्म 1 फरवरी 2007 को हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर एक चार साल पुराना वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स ने पॉइंटआउट किया कि इसमें वह अपनी उम्र 9 साल बता रही हैं। इस हिसाब से रीवा की उम्र अभी 14 साल ही है। रीवा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी उम्र को लेकर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है। लेकिन अगर उनके परिवार की मानें तो वह 18 साल की हो जाएंगी। रीवा अरोड़ा की उम्र को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब अक्टूबर 2022 में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जाने-माने टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया। 38 वर्षीय अभिनेता का 16 वर्षीय रीवा के साथ रोमांटिक वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर चौंक गए। कई चाइल्ड वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन्स ने इंस्टाग्राम से रीवा के वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। रिपोर्ट्स की मानें तो NCPCR की शिकायत के बाद रीवा का इंस्टाग्राम हैंडल डिलीट कर दिया गया।

‘कॉस्मेटिक सर्जरी’ की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
इन दिनों रीवा अपने कथित सर्जरी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। दरअसल, रीवा पर लगातार कॉस्मेटिक सर्जरी के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में हाल ही में रीवा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरती का राज अपने जीन को बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने कोई सर्जरी नहींकराई है, बल्कि वह नेचुरली इतनी खूबसूरत हैं। उन्होंने अपने बचपन की भी कई तस्वीरें शेयर कीं और सर्जरी की अटकलों पर फुल स्टॉप लगाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top