‘सिंधु जल संधि को सस्पेंड करना सही कदम, लेकिन पानी का क्या होगा?’ — ओवैसी ने कश्मीरियों को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

सरकार की कार्रवाई का किया समर्थन, कश्मीरियों के खिलाफ दुष्प्रचार रोकने की अपील

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले की सराहना की। ओवैसी ने कहा कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, वह उसका समर्थन करेंगे क्योंकि यह राजनीतिक नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 25, 2025 05:16 pm
Rajasthan, India)

“सिंधु जल संधि का निलंबन सही फैसला है, लेकिन सवाल है कि इस पानी को रखेंगे कहां?” — असदुद्दीन ओवैसी

पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सख्ती की वकालत

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को शरण देता है और अब समय आ गया है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उपयोग करके कड़ी प्रतिक्रिया दे। उन्होंने कहा, “भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एयर और नेवल ब्लॉकेड के विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए। हथियारों की सप्लाई पर रोक जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।”

‘कश्मीरियों को आतंकियों से न जोड़ें’ — ओवैसी की अपील

ओवैसी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ दुष्प्रचार पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि बैसरन मैदान जैसे संवेदनशील इलाके में CRPF की तैनाती क्यों नहीं थी और सेना को एक घंटे तक पहुंचने में क्यों लगा?

“आतंकी धर्म पूछकर लोगों की हत्या कर रहे हैं, यह निंदनीय है। लेकिन इसका खामियाजा निर्दोष कश्मीरियों को नहीं भुगतना चाहिए।”

बैठक में कई दिग्गज नेता रहे शामिल

इस सर्वदलीय बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और अन्य प्रमुख दलों के नेता मौजूद थे। बैठक में हमले को लेकर चिंता जताई गई और एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संदेश दिया गया।

गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन मैदान में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए। इसे पुलवामा हमले के बाद घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top