सिर से धड़ तक टुकड़े किये बिना नहीं मानेगा पाकिस्तान : कमल 

फगवाड़ा 9 मई (शिव कौड़ा) भारत और पाकिस्तान के बीच पश्चिमी सीमाओं पर छिड़े जबरदस्त संघर्ष को लेकर टिप्पणी करते हुए शिव सेना यू.बी.टी. के प्रदेश प्रैस सचिव कमल सरोज ने आज यहां वार्तालाप में कहा कि जब तक पाकिस्तान के चार टुकड़े नहीं होंगे, वह नहीं मानेगा। लेकिन भारतीय सेना इस अघोषित युद्ध में जिस तरह से अपने पराक्रम का प्रदर्शन कर रही है, उसे देख कर प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है। उन्होंने पाकिस्तान पर व्यंग कसते हुए कहा कि भारत का अस्तित्व तो श्रृष्टि के प्रारंभ से है और अंत तक रहेगा लेकिन 1947 में जन्मा पाकिस्तान 78 वर्ष की वृद्धावस्था में भुखमरी और कंगाली का शिकार होने के साथ ही आतंकवाद के कैंसर से भी ग्रस्त है। जिसके चलते आगामी कुछ दिनों में उसकी सांसे थमना तय है। दुनिया देख रही है कि भारतीय सेना के अस्त्र-शस्त्र काल बनकर आतंकिस्तान के सिर पर मंडरा रहे हैं। कमल सरोज ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ जो पाप कमाया है उसका फल भोगने का समय अब निकट है। एक सवाल के जवाब में शिव सेना नेता ने कहा कि दुनिया जानती है शिव सेना यू.बी.टी. एक राष्ट्रवादी संगठन है और पाकिस्तान के साथ भारत के निर्णायक युद्ध में इस विश्वास के साथ डट कर साथ खड़ी है कि भारत सरकार पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर का क्षेत्र वापिस लेकर और बलोचिस्तान और सिंध को पाकिस्तान से अलग करके ही संघर्ष विराम का ऐलान करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top