
गुरुग्राम। फ्लाइंग ग्रेविटी स्पोट्र्स क्लब की ओर से सेक्टर-92 में दो दिवसीय जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा-एनसीआर समेत आस पास के कई राज्यों से 500 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में हितेन, अनन्या, आनंद, वान्या, एकलव्य, जीविका, समर्थ/जतिन, महक/साक्षी, स्वयं/सादगी, सीरत, निशांत, आदित्य/कार्तिक, अभिषेक। उपविजेता रहे-दीपांशु, समाइरा, आरव, काव्या, जतिन, तनीषा, आनंद/लोकेश, अक्षिता/अवनि, अरिहंत/अवनि, अक्षिता, नव्या, ईशान, अभी/रणवीर ने जीत दर्ज की। रवि बामल सर्वश्रेष्ठ कोच रहे। द्रोणाचार्य अवार्ड से उनको सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट के पहले दिन के समापन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के सह-संयोजक सुंदरलाल यादव ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपने संबोधन में सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। युवा खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।

पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा खिलाडिय़ों को सरकारी स्तर पर विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रदेश के स्टेडियमों में खेलों के सामान से लेकर खिलाडिय़ों की डाइट आदि पर सरकार ने पूरा ध्यान दिया है। खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार से अभाव में नहीं, बल्कि उन्हें सभी सुविधाएं देकर मजबूत बनाने का काम सरकार ने किया है। अर्जुन अवार्डी रोहित भाकर ने समारोह में पहुंच कर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलों से हम शारीरिक रूप से मजबूत भी रहते हैं। खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकते हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रहे लेखक एवं बिजनेस ग्रोथ कंसलटेंट नितेश राज और सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी एवं असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स विशाल शर्मा ने शिरकत की। नितेश राज ने कहा कि विकसित भारत 2047 के विजन में खेलो का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। आयोजक समिति ने सभी खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और सभी विजेताओं को बधाई दी। भारत में उभरते हुए खिलाडिय़ों को एक उपयुक्त अवसर देने के लिए फ्लाइंग ग्रेविटी स्पोट्र्स क्लब ने घोषणा करते हुए कहा कि राइजिंग स्टार्स जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट हर वर्ष करवाया जाएगा।
