हरियाणा सीएम का फर्जी OSD गुरुग्राम से गिरफ्तार:बिजली विभाग के एसडीओ को किया फोन, प्लाट से खंभा हटाने का बनाया दबाव, पहले भी जा चुका जेल

हरियाणा के मुख्ययमंत्री का फर्जी एसओडी बनकर बिजली विभाग के एसडीओ को फोन कर पोल हटवाने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, 1 अप्रैल 2025 को थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में एक शिकायत सीएम हरियाणा का फर्जी ओएसडी बनकर बिजली बोर्ड के एसडीओ को बिजली के पोल हटवाने के संबंध में कॉल करने के संबंध में प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को शनिवार शाम नाथूपुर, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान अमित चौधरी पुत्र राजपाल निवासी नाथूपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।

ट्रूकॉलर पर बनाई फर्जी आईडी

आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि वह अक्सर खुद को समाज में राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है। इसी के चलते उसके एक जानकार ने उससे उसके एक प्लाट के पास बिजली के खंभों को हटवाने बारे कहा तो उसने खुद का राजनीतिक प्रभाव दिखाने के लिए खुद को CM का OSD बता कर बिजली विभाग के SDO को झूठा फोन करके धमकाया था। आरोपी द्वारा ट्रूकॉलर पर खुद की प्रोफाइल इसी धोखाधड़ी के लिए फर्जी बनाई गई थी।

पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ठगे 57 लाख, जा चुका जेल

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पंचकूला में पहले भी खुद को राजनीतिक प्रभावशाली बता कर किसी व्यक्ति को पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर 57 लाख रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के दो अलग अलग मामले भी न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल बरामद किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top