13 साल के छात्र ने किया 23 साल की लेडी टीचर को प्रेग्नेंट, कोर्ट के आदेश पर हुआ अबॉर्शन

Upload By Tanya Pandey

गुजरात के सूरत में 13 साल के छात्र को भगाने वाली प्रेग्नेंट लेडी टीचर का अबॉर्शन करवा दिया गया है. विशेष पोक्सो कोर्ट ने इसका आदेश दिया था. साथ ही कहा था कि भ्रूण को डीएनए परीक्षण के लिए सुरक्षित रखा जाए. लेडी टीचर को 22 सप्ताह का गर्भ था.

कोर्ट ने आदेश में कहा था कि महिला का गर्भपात सूरत नगर निगम द्वारा संचालित एसएमआईएमईआर अस्पताल में किया जाए. आरोपी ट्यूशन टीचर अपने 13 साल के छात्र को 25 अप्रैल के दिन भगा ले गई थी. पूछताछ में टीचर ने पुलिस को बताया कि था वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है. उसके पेट में 5 महीने का गर्भ है. इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी.

छात्र ने भी लेडी टीचर से कई बार शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल की. इसके साथ ही छात्र की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि वह पिता बनने में सक्षम है. पुलिस अजन्मे बच्चे और छात्र का DNA टेस्ट कराएगी.

जानकारी के मुताबिक, सूरत के पूना इलाके में रहने वाले 13 साल के स्टूडेंट को उसकी 23 वर्षीय ट्यूशन टीचर 25 अप्रैल को लेकर फरार हो गई थी. पुलिस ने दोनों की तलाश में चार टीमें बनाई थीं. आखिरकार 30 अप्रैल को पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक बस से दोनों को पकड़ा. दोनों जयपुर से अहमदाबाद आ रही एक प्राइवेट बस में सवार थे.

चार दिन में पांच शहरों में घूमे दोनों

पूछताछ में टीचर ने बताया- हम सबसे पहले सूरत से वडोदरा पहुंचे. यहां रात को होटल में रात बिताई और सुबह अहमबदाबाद पहुंचे. पूरा दिन अहमदाबाद घूमते रहे और फिर रात की बस से जयपुर पहुंचे. जयपुर में एक दिन रुके और वहां से दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली में कुछ घंटे बिताने के बाद वृंदावन पहुंचे और मंदिर के दर्शन के बाद जयपुर लौटे. 30 अप्रैल की सुबह जयपुर से अहमदाबाद आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने हमें पकड़ लिया. टीचर ने बताया कि इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने ही कहा कि पिछले दो साल से दोनों के प्रेम संबंध थे. टीचर ने कबूल किया कि करीब एक साल से वह स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी. हाल ही में उसे मालूम हुआ कि वह गर्भवती है. इसी के चलते वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी. टीचर का प्लान था कि वह स्टूडेंट के साथ दूसरे शहर में छिपकर रहेगी.

पहले बच्चे की स्कूल टीचर थी

टीचर ने बयान में बताया कि लड़का जब 5वीं कक्षा में पढ़ता था, तब वह उसके घर जाकर ही ट्यूशन पढ़ाती थी. इसके बाद वह स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़ाने अपने ही घर बुलाने लगी थी. पुलिस पूछताछ में लड़के ने भी बताया कि टीचर ने एक बार उसके घर पर ही उसका शारिरिक शोषण किया था.

नया सिम कार्ड भी खरीदा था

लेडी टीचर ने बताया- जब मुझे पता चला कि वह गर्भवती है तो छात्र के साथ भाग जाने का प्लान बनाया. भागने से दो दिन पहले ही नया ट्रॉली बैग, स्कूल बैग और सिम कार्ड भी खरीदा था. वहीं, 25 अप्रैल की दोपहर को सूरत से भागने से पहले छात्र के लिए एक जोड़ी नए कपड़े और जूते भी खरीदे थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top