अगर आप अपने वाहन से नैशनल हाइवे पर सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की है। हर साल की तरह इस बार भी 31 मार्च की आधी रात से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। यह वृद्धि सभी टोल प्लाजा पर लागू होगी, जिससे वाहन चालकों को जेब और ढीली करनी पड़ेगी। गुरुग्राम सेक्शन में नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के 4 टोल प्लाजा हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हिलालपुर गांव के पास, कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर पचगांव, सोहना-घामडोज टोल और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स लगता है।
कुंडली-मानेसर-पलवल में 3 से 5 प्रतिशत और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर 5 से 10 प्रतिशत तक टोल टैक्स बढ़ने की संभावना है..
हरियाणा के गुरुग्राम जिले के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को अब ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स की नई रेट लिस्ट जारी कर दी हैं। भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
यह बढ़ोतरी प्रति सिंगल जर्नी पर लागू होगी। इससे बड़े वाहन चालकों का सफर महंगा हो जाएगा। खेड़की दौला टोल से रोज लगभग 60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुड़गांव के बीच यात्रा करते हैं।
खेड़की दौला टोल पर बाकी टोल प्लाजा की तरह 24 घंटे वाला नियम काम नहीं करता है। यहां से अगर आप 85 रुपए चुका कर निकलते हैं और 24 घंटे में वापस आते हैं तो फिर आपको 85 रुपए देने होंगे। जबकि अन्य जगहों पर रियायत दी जाती है। यानि यहां सिंगल जर्नी के हिसाब से टैक्स लगता है।
अच्छी बात यह है कि इस बार छोटी गाड़ियों जैसे कार और जीप के लिए टोल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रति सिंगल जर्नी पर यह बढ़ोतरी लागू होगी
निजी कार, जीप और वैन जैसी छोटी गाड़ियों को पहले की तरह 85 रुपये ही टोल टैक्स चुकाना होगा। लेकिन, इनके मंथली पास में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह पास अब 950 रुपये में बनेगा। commercial कार, जीप, वैन चालकों को सिंगल जर्नी के लिए 85 रुपये ही देने होंगे। लेकिन, इनके मंथली पास 1225 की जगह 1255 रुपये में बनेंगे।
लाइट मोटर वीकल और मिनी बस को सिंगल जर्नी के लिए 120 के बजाय 125 रुपये देने होंगे। इनका मंथली पास अब 1850 रुपये में बनेगा। बस और ट्रक (2XL) को सिंगल जर्नी के लिए 255 रुपये देने होंगे। इनका मंथली पास 3770 रुपये का बनेगा। पहले यह 3675 रुपये में बनता था। सभी वाहनों के मंथली पास 30 दिनों या 40 ट्रिप के लिए मान्य रहेंगे।