गुरुग्राम में भीषण आग का VIDEO: फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 3 तरफ से बुझाने में जुटी; पुलिस-सिविल डिफेंस टीमें सर्च ऑपरेशन चला रहीं

गुरुग्राम में आज सुबह 6 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में 200 झुग्गियां जला दीं। उनके अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग का पता चलते ही अफरातफरी मच गई।

इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड को करीब साढ़े 3 घंटे लग गए। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां 3 तरफ से पानी डालकर आग पर पूरी तरह से काबू पाने में जुटी हुई थीं।

वहीं, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें आग बुझने के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। उन्हें शक है कि कहीं आग में कोई व्यक्ति झुलस न गया हो। हालांकि, अभी ऐसी कोई सूचना नहीं है।

आग लगने के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़।

गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह लगी आग के बाद जलती झुग्गियां।

घटना के बारे में विस्तार से जानिए…

  • फायर ब्रिगेड को 6 बजे पता चला, कई जगहों से गाड़ियां मंगाईं: गुरुग्राम के फायर अफसर जयनारायण ने बताया कि सुबह 6 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि बसई चौक के पास आग लगी है। जब वह मौके पर पहुंचे तो करीब 200 झुग्गियों में आग फैल चुकी थी। इसके बाद पहले सेक्टर-37 के फायर स्टेशन से गाड़ी निकाली गई। मगर, आग काफी ज्यादा थी। इसके बाद उद्योग विहार, भीमनगर, सेक्टर-29 समेत 5 स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं और 3 तरफ से आग बुझाने का काम शुरू किया।
  • जॉइंट टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया: वहीं, आग में किसी व्यक्ति के फंसे होने की संभावना को देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। इससे पहले पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी थीं। फिलहाल, सभी टीमें संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
  • पुलिस बोली: झुग्गियों में दुकानें खुलीं थीं: पुलिस के मुताबिक, इन झुग्गियों में छोटी-छोटी कपड़ों की दुकानें बनी हुई थीं। इनके भीतर का अब सारा सामान जल चुका है। आग कैसे लगी, इस सवाल पर फायर अधिकारी जय नारायण ने कहा कि हमारी टीम की प्राथमिकता पहले आग पर पूरी तरह काबू पाना है। कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन बाद में करेंगे।

आग लगने की 3 वजहें संभव

  1. किसी व्यक्ति ने कूड़े में आग लगाई हो, जिसके बाद उससे उठी चिंगारी झुग्गियों तक पहुंच गई और आग लग गई।
  2. खाना बनाते समय किसी की झोपड़ी में आग लगी हो और फिर सभी झुग्गियों में फैल गई।
  3. झुग्गियों से बिजली की तारें गुजरती हैं, किसी में शॉर्ट सर्किट हुआ हो और आग लग गई।

फायर अफसर बोले- सिलेंडर नहीं फटा वर्ना जानी नुकसान होता फायर अफसर जयनारायण ने कहा कि हमने यहां रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है। आग के दौरान किसी तरह का ब्लास्ट नहीं हुआ। झुग्गियों से छोटे गैस सिलेंडर मिले हैं, लेकिन संयोग से कोई फटा नहीं। इनमें ब्लास्ट होता तो जानमाल की बड़ी हानि हो सकती थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top