नई दिल्ली; “एक सफल प्रयास का मतलब है कि एक बार में एक ईंट रखना, एक बार में एक कदम उठाना।” ऐसा ही रास्ते पर सफर करते हुए समाजसेवी व अभियंता आरके जायसवाल को एक बार फिर से लागातार पांचवीं बार राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों कि सूची जारी कर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संगठन अन्याय कि अन्त के लिए चरणबद्ध हैं और समाज कल्याण, साक्षरता व उपभोक्ता अधिकार, घरेलू हिंसा, भ्रस्टाचार विरोधी, अपने संस्कृति रक्षा, शिक्षा के अधिकारों का उलंघन आदि के मद्देनजर हम सभी सदैव तत्पर हैं।
इसमें अभियंता आर के जायसवाल जी के कलम से निर्भीकता, कर्मठ व निष्ठा के साथ बुलंद आवाज़ हमें मंजिल तक पहुंचने में सफल रही हैं और हमने कई बार सफलता भी हासिल कि है। हमें बहुत गर्व है कि ऐसे व्यक्ति हमारे संगठन के हिस्सा हैं। वहीं श्री जायसवाल ने कहा कि समाज में हम सबकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, हम सभी एक बड़े सामाजिक तंत्र का हिस्सा हैं और समाजिक विकास हमारी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी, सामाजिक दायित्व और नैतिक कर्तव्यों से जुड़ी हुई है।
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और देश के उन्नति में सबका साथ सबका विकास में सहायक होता है। इसलिए समाज के प्रति करुणावान होना ही पर्याप्त नहीं है, हम सभी को कार्य भी करना होगा। इस नियुक्ति को लेकर अभियंता जायसवाल को अनेक गणमान्य, समाजिक संगठनों व मीडिया जगत के लोगों द्वारा बधाई व शुभकामनाएँ का सिलसिला जारी है।