गुडग़ांव, 30 मार्च (अशोक): गुडग़ांव की शीतला माता के प्रति देश के असंख्य लोगों की धार्मिक आस्था है। दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने की माता से प्रार्थना भी करते हैं। नवदंपत्ति भी अपने परिजनों के साथ माता का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं,
ताकि उनकी घर-गृहस्थी व दांपत्य जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहे। वर्ष में 2 बार शीतला माता मंदिर परिसर में मेलों का आयोजन भी होता है। चैत्र मेला गत सप्ताह से शुरु हो गया है। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रात्रि से ही कतारें लगनी शुरु हो गई थी। शीतला माता श्राईन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है कि वे 24 घंटे माता शीतला के दर्शन कर सकें। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस व होमगार्ड के जवान भी मंदिर परिसर में तैनात किए हैं।
ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके और श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। सीसीटीवी कैमरों से भी पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है। बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्पेंसरी की व्यवस्था भी की गई है ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके। शीतला माता का दर्शन करने के लिए हरियाणा से ही नहीं, अपितु राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दर्शन करने के लिए पहुंचने शुरु हो गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने पूरी व्यवस्था की हुई है।