गुडग़ांव, 30 मार्च (अशोक): मान्यता प्राप्त पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने समिति के संयोजक रवींद्र गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं व उनकी मांगों संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में 9 मांगों को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। जिसमें कई राज्यों खासकर असम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,
महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, केरल आदि राज्यों की ओर से दी जाने वाली पेंशन राशि से अवगत कराया है। महाराष्ट्र में पत्रकारों को पेंशन के रूप में 20 हजार और हरियाणा में 15 हजार प्रति माह मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दिए जा रहे हैं। पत्रकारों की आयु 60 वर्ष पूरा हो जाने पर उनकी पैंशन लागू करनेे का आग्रह भी किया गया। सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्ड धारक को इलाज की सुविधा बिना किसी भुगतान यानी कैशलेस के प्रदान करने की मांग भी की गई। मेट्रो रेल व डीटीसी की बसों मेें नि:शुल्क यात्रा कराए जाने की मांग की गई।
इसी प्रकार रिहायशी आवास/ फ्लैट/हाउसिंग सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध कराने, टोल टैक्स फ्री कराने की मांग की गई। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उनकी मांगों को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि वह सरकार से उनकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे।